1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Sep 2020 12:26:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : वीआरएस लेने के बाद राजनीति में आने का ऐलान कर चुके पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे नए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात एक अणे मार्ग में हुई है और थोड़ी देर बाद वह जदयू कार्यालय पहुंच रहे हैं.
गुप्तेश्वर पांडेय भले ही राजनीति में आने से पहले भूमिका बना रहे थे, लेकिन आज वह जेडीयू में कुछ देर में शामिल हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि सदस्यता कार्यक्रम जेडीयू ऑफिस में होगा.
कल से सोशल मीडिया में लगातार गुप्तेश्वर पांडेय नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर रहे थे,. वह कह रहे थे कि नीतीश कुमार बहुत अच्छे इंसान हैं. उन्होंने मुझे बिहार का डीजीपी बनाया हैं. डीजीपी रहने के दौरान मुझे काम करने की पूरी आजादी दी थी. मुझे उनका काम करने का तरीका बहुत पसंद हैं.