सीएम नीतीश पर बरसे सुशील मोदी, कर दी इस्तीफे की मांग

सीएम नीतीश पर बरसे सुशील मोदी, कर दी इस्तीफे की मांग

PATNA : बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। मोदी ने नगर निकाय चुनाव स्थगित होने के लिए नीतीश कुमार को ज़िम्मेदार ठहरा दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, आरजेडी, कांग्रेस ने 23 साल तक निकाय चुनाव नहीं करवाया। भारतीय जनता पार्टी जब सरकार में आई तब निकाय चुनाव हुआ। भाजपा की वजह से ही आरक्षण मिला। 1978 में कर्पूरी ठाकुर की सरकार में 26% नौकरियों में आरक्षण मिला। 2003 में राबड़ी देवी ने न ईबीसी को आरक्षण दिया और न ही दलितों को। 




सुशील मोदी ने कहा कि 2007 में NDA सरकार ने निकाय चुनाव में 20% आरक्षण दिया। 2007, 2012, 2017 में सुप्रीम कोर्ट का ट्रिपल टेस्ट का कोई निर्देश नहीं था। सुप्रीम कोर्ट ने 12 माह पहले इसे निर्गत किया। आरक्षण के लिए राज्य को ट्रिपल स्टेट का पालन करना होगा। इसके बावजूद नीतीश कुमार नहीं माने। नीतीश कुमार ने राज्य निर्वाचन आयोग पर दबाव बनाया। उन्होंने एडवोकेट की टीम पर करोड़ो रूपए खर्च किये, लेकिन कोई लाभ मिला।




बिहार में निकाय चुनाव स्थगित होने के लिए मोदी ने सीधे तौर पर नीतीश कुमार को ज़िम्मेदार ठहरा दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का अति पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आ गया। नीतीश कुमार को M Y पर भरोसा है लेकिन अतिपिछड़ो पर नहीं। साथ ही सुशील मोदी ने मांग की है कि नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ो को आरक्षण मिले। उन्होंने ये भी कह दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दें।