सासाराम-बिहारशरीफ हिंसा को लेकर CM नीतीश ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सासाराम-बिहारशरीफ हिंसा को लेकर CM नीतीश ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

PATNA: सासाराम और नालंदा के बिहारशरीफ समेत राज्य के कुछ जिलों में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। इसको लेकर रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई। एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में हुई इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी आरएस भट्टी समेत संबंधित विभाग के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहें, उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई की जाए। किसी भी हालत में कोई गड़बड़ी नहीं कर सके, इसपर नजर रखने की हिदायस सीएम ने दी है। इसके साथ ही विधि व्यवस्था को पूरी तरह से मेंटेन रखने और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने का निर्देश सीएम ने दिया है। सीएम ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिया है कि वे जिलों के डीएम और एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए बात कर हालात की जानकारी लें।


इसके साथ ही सीएम नीतीश ने निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारी प्रेस और मीडिया को जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि अफवाह नहीं फैले और लोग भ्रमित न हो सकें। बिहारशरीफ में हुई हिंसा के दौरान मौत के शिकार हुए शख्स के परिजनों से सीएम ने फोन पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी है और मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया है।