सुशांत केस में सही था बिहार सरकार का एक्शन, CM नीतीश ने कहा- अब मिलेगा न्याय

सुशांत केस में सही था बिहार सरकार का एक्शन, CM नीतीश ने कहा- अब मिलेगा न्याय

PATNA : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने आज इस पर फैसला सुनाते हुए साफ कर दिया है कि इस केस की जांच सीबीआई करेगी. 

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब सुशांत और उनके परिवार को न्याय मिलेगा. कोर्ट के इस फैसले से यह साफ हो गया कि बिहार सरकार की पूरी प्रक्रिया सही थी. 

सीएम ने ट्वीट कर कहा कि 'आज माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराए गए मामले पर बिहार पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई एवं बिहार सरकार द्वारा इस मामले को CBI को सौंपने के निर्णय को विधि सम्मत एवं उचित ठहराया गया है. कुछ लोग इसे राजनीतिक रूप देना चाह रहे थे जबकि राज्य सरकार का मानना था कि इसका संबंध न्याय से है. मुझे भरोसा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद CBI यथाशीघ्र इस मामले की जांच करेगी और शीघ्र न्याय मिल सकेगा.' 

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूर 14 जून को अपने बांद्र स्थित घर में मृत पाए गए थे. जिसके बाद उनके पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में मामला दर्ज कराया था.