73वां गणतंत्र दिवस : CM नीतीश ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा, बिहारवासियों को दीं शुभकानाएं

73वां गणतंत्र दिवस : CM नीतीश ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा, बिहारवासियों को दीं शुभकानाएं

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 जनवरी को अपने आवास पर तिरंगा झंडा फहराया. साथ ही झंडा रोहन करने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. 


सीएम नीतीश ने कहा कि देश के वीर सपूतों को शत्-शत् नमन. आज हम सब यह प्रण करें कि देश की आजादी, एकता एवं अखण्डता को बनाए रखेंगे. हम सब मिलकर राज्य एवं देश के गौरव को बढ़ाएंगे.


वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. साथ ही विधानपरिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी झंडारोहण किया. 


राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है. कार्यालयों, स्कूलों, शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक संस्थानों, राजनीतिक पार्टियों सहित शहर में विभिन्न जगहों पर गणतंत्र दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन हो रहा है.