CM नीतीश ने देखा 25000 की कैपिसिटी वाला एक्जॉमिनेशन हॉल, आनंद किशोर ने बतायी खासियत

CM नीतीश ने देखा 25000 की कैपिसिटी वाला एक्जॉमिनेशन हॉल, आनंद किशोर ने बतायी खासियत

PATNA : सीएम आवास नीतीश कुमार के समक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 25000 की क्षमता वाले परीक्षा हॉल के निर्माण की योजना पेश की। उन्होनें सीएम को बताया कि ऐसे परीक्षा केन्द्र के निर्माण से जहां चीटिंग की समस्या से निपटा जा सकता है वहीं स्कूल-कालेजों की पढ़ाई भी बाधित होने से रोकी जा सकती है। आनंद किशोर ने बताया कि बीएसईबी की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक-इंटर की परीक्षा समेत  तमाम तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं का आय़ोजन किया जा सकता है।


बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेजेंटेशन में इसकी सारी खासियत को सीएम नीतीश कुमार के सामने रखा। उन्होनें कहा कि इस तरह के परीक्षा केन्द्र से जहां कदाचार मुक्त औऱ शांतिपूर्वक ढ़ंग से परीक्षा कराई जा सकती है वहीं क्वेचन पेपर के वायरल होने की गड़बड़ियों से बचा जा सकता है। वहीं लॉ एंड आर्डर की समस्या से भी आसानी से निपटा जा सकता है। उन्होनें बताया कि इसमें ऑनलाइन औऱ ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने की सारी व्यवस्था होगी। उन्होनें बताया कि ऑफलाइन परीक्षा हेतू 44 हॉल में 20,680 और ऑनलाइन परीक्षा में 20 हॉल में 4,440 परिक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था यानि कुल 25000 हजार परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी।


वहीं सीएम नीतीश कुमार  ने कहा कि हर जिले के आबादी को ध्यान में रखते हुए ऐसे परीक्षा केन्द्रों को बनाया जाए ताकि कदाचार मुक्त और पारदर्शी तरीके से वर्ष भर में कभी भी परीक्षा का आयोजन किया जा सके। सीएम नीतीश कुमान ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द सभी बाधाओं को दूर कर बेहतर परीक्षा परिसर का निर्माण किया जाए। इस मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा समेत तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहे।