PATNA : बिहार में कोरोना महामारी को लेकर धीरे-धीरे मुस्तैद हो रही नीतीश सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण और बिहार में बाढ़ की मौजूदा स्थिति की आज समीक्षा की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया है कि राज्य के सभी जिलों के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो इसके लिए कोरोना डेडीकेटेड टीम लगाई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अस्पतालों में बनाए गए कंट्रोल रूम के माध्यम से भर्ती किए गए मरीजों से हर दिन बात कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति, दवा की उपलब्धता और अन्य तरह की समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी ली जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर कोई मरीज किसी समस्या का सामना कर रहा है तो तत्काल उसका निदान किया जाए। साथ ही साथ होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की भी लगातार मॉनिटरिंग की जाए। होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को अगर मेडिकल फैसिलिटी की आवश्यकता हो तो इसे बिना देरी के उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा, दवा और अन्य उपकरणों, भोजन, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। इसके अलावे आईटी पीसीआर टेस्ट की की संख्या बढ़ाए जाने को भी कहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर भी समीक्षा की है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य को निरंतर चलाए रखने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ आपदा प्रबंधन विभाग और जल संसाधन विभाग को कोआर्डिनेशन के साथ काम करने को कहा है। तटबंध की सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावे बाढ़ प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे राहत केंद्रों की संख्या बढ़ाने और वहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को भी कहा है।