PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश से सोमवार को अजमेर शरीफ रवाना होने से पहले बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने मुलाकात की. एक अणे स्थित संकल्प में नीतीश ने अजमेर शरीफ की चादर पोशी के लिए चादर सौंपी. जहां जमा खान अजमेर शरीफ में हाजिर होकर 810वें उर्स के अवसर पर सीएम नीतीश की तरफ से चादर पोशी करेंगे.
CM नीतीश ने श्रद्घा के साथ गरीब नवाज दरगाह के लिए चादर भेंट करते हुए बिहार में खुशहाली, अमन-चैन, भाईचारे और सद्भाव का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी. इस मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना और जन-सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा और साथ ही भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी मौजूद थे.
आपको बता दें कि अजमेर शरीफ में महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 810 वें उर्स का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश-विदेश के श्रद्धालु भाग लेने के लिए अजमेर पहुंच रहे हैं.