PATNA : पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर पूरे देश में सियासी बवाल मचा हुआ है लेकिन आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसकी कोई जानकारी नहीं है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वह इस मामले से अनजान हैं।
चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर मीडिया ने जब सीएम नीतीश से सवाल किया तो उन्होंने मामले की जानकारी नहीं होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया। दरअसल नीतीश कुमार की यह चुप्पी यूं ही नहीं है। इस मामले पर कुछ भी बोलने से पहले सीएम नीतीश मौजूदा राजनीतिक हालात पर नजर बनाए रखना चाहते हैं। चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई पर सियासत गरम है। कांग्रेस और बीजेपी के तमाम विपक्षी दल या आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र सरकार सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही लेकिन नीतीश चुप हैं।
ऐसा नहीं है कि नीतीश कुमार की नजर चिदंबरम और सीबीआई प्रकरण पर नहीं है. जानकार मानते हैं कि नीतीश कुमार की नजर हर घटनाक्रम पर बनी हुई है लेकिन फिलहाल वह इसपर कुछ भी कहना नहीं चाहते। आपको बता दें कि बिहार में सृजन घोटाले की जांच का जिम्मा भी सीबीआई के पास है और विपक्षी आरोप लगाते रहे हैं कि सृजन घोटाले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जवाबदेह हैं।
पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट