1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Dec 2020 12:29:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने गंभीरता से लिया हैं. इसको लेकर नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय पहुंचे हुए हैं. यहां पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
अधिकारियों के साथ बैठक
सीएम नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय पहुंचने के बाद अधिकारियों से बात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश दिया है. नई सरकार बनने के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय पहुंचे हुए हैं.
अपराधियों की बहार
बिहार में इन दिनों अपराधियों की बहार है. अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. बड़े-बड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कुछ दिन पहले ही दरभंगा में 10 करोड़ रुपए का सोना लूट लिया. पटना के दो कारोबारियों भाईयों को अगवा कर दिया. कई जगहों पर अपराधियों ने बैंक को लूट लिया. इसके अलावे कई मर्डर हाल के दिनों में हुए है. जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है.