सीएम नीतीश कुमार ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा पार्थिव शरीर

सीएम नीतीश कुमार ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा पार्थिव शरीर

PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। शहीदों का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा है। सीएम नीतीश कुमार शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। पांच शहीदों के पार्थिव शरीर यहां पहुंचे हैं। 

पटना एयरपोर्ट पर पांच शहीदों का पार्थिव शऱीर पहुंचा है। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार सरकार के तमाम मंत्री मौजूद है। शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। सबसे पहले अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी है। 


भोजपुर जिले के चंदन कुमार,सहरसा के कुंदन कुमार, समस्तीपुर के अमन कुमार, वैशाली के जय किशोर सिंह का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा हैं। साथ ही  कुंदन कुमार ओझा का पैतृक गांव भोजपुर जिले में है, लेकिन इनका परिवार झारखंड के साहेबगंज में रहता है।उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा है।सभी जवानों के पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट से सम्मान के साथ उनके गांवों तक भेजे जाएंगे जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।


इससे पहले बुधवार को शहीद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर पटना लाया गया था । उनके पैतृक गांव बिहटा में आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। कल एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत तमाम नेताओं ने पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। बता दें कि बिहार रेजीमेंट के 12 जवान भारत-चीन सीमा पर गलवान में चीनी सेना से झड़प के दौरान देश रक्षा में शहीद हो गये थे। बिहार के छह लाल ने चीन की इस कायराना करतूत के बीच अपनी शहादत दी थी।