सीएम नीतीश कुमार ने जताई चिंता, कहा इस बार बिहार में पड़ सकता है सूखा

सीएम नीतीश कुमार ने जताई चिंता, कहा इस बार बिहार में पड़ सकता है सूखा

PATNA : बिहार विधान सभा में आज AES बीमारी से बच्चों की मौत मुद्दा गूंजा. विपक्ष ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर सरकार से जवाब मांगा. सीएम नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि मासूम बच्चों की मौत हमारे लिए चुनौती है. नीतीश कुमार ने सदन में बताया कि सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है और हमलोगों को मिलकर इस पर काम करना चाहिए. बिहार में इस बार पड़ सकता है सूखा सीएम नीतीश कुमार AES बीमारी पर सदन में बोल रहे थे. सीएम नीतीश कुमार ने सदन में इस बार सूखे को लेकर चिंता जाहिर की. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मौसम विभाग का तो नहीं पता लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि इस बार बिहार में सूखा पड़ सकता है. गया में बनेगा 1500 बेड का अस्पताल नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि गया में 1500 बेड का अस्पताल बनेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में जागरुकता फैलाने जाने की जरुरत है. मुख्यमंत्री ने सदन के सदस्यों से आग्रह किया कि सदन के बाहर आप लोग मेरे साथ बैठिए. हमलोगों को मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर बात करनी चाहिए.