बिहार में शराबबंदी की हकीकत देखिए, CM हाउस के पास मिली शराब की खाली बोतलें

बिहार में शराबबंदी की हकीकत देखिए, CM हाउस के पास मिली शराब की खाली बोतलें

PATNA: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान को सफल बनाने में बिहार की पुलिस दिनरात एक की हुई है. सीएम भी कई आदेश दे चुके हैं. लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. बिहार के बाकी जगहों की बात छोड़ दीजिए. सीएम आवास के पास डस्टबिन में शराब की खाली कई बोतलें मिली है. 



बड़ा सवाल

अब सवाल उठ रहा है कि जिस एरिया में सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और बड़े अधिकारी रहते हैं उस इलाके में भी शराब की बोतलें कैसे पहुंच जा रही है. बड़े नेताओं के आवास के सामने सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों की फौज तैनात रहती है. फिर कैसे शराब की बोतलें वीआईपी इलाके में पहुंच रही है. 


कैसे पहुंचा शराब

सीएम आवास के बाहर सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. इसके अलावे पुलिस की टीम गश्ती करती है. फिर भी यहां पर शराब की खाली बोतलें मिलना कई सवाल खड़ा करता है. ये ऐसा इलाका है कि कोई बाहरी आदमी इस इलाके में शराब पीने या बोतल फेंकने की हिम्मत नहीं कर सकता है.