PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज फिर जनता की समस्याओं को सुनेंगे. सीएम नीतीश कुमार का 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम होगा, जिसमें स्वास्थ्य और शिक्षा समेत विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को सीएम सुनेंगे और उसका त्वरित निबटारा करेंगे.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, आइटी, कला-संस्कृति एवं युवा, वित्त, श्रम संसाधन और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतें सुनेंगे. बताया जा रहा है कि आज सीएम तक़रीबन 200 लोगों की शिकायत सुनेंगे और उनकी समस्याओं का ऑनस्पॉट निबटारा करेंगे.
गौरतलब हो कि पिछली बार सीएम नीतीश मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से 153 फरियादी पहुंचे थे. सीएम ने लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.