PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सासाराम से जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मर्डर की धमकी दी गई है. एक सरफिरे शख्स ने सीएम की हत्या की धमकी दी है. सीएम को जान से मारने के लिए 25 लाख की राशि इनाम में देने की घोषणा की गई है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे की नींद उड़ गई है. पुलिसवाले घटना की छानबीन में जुटे हुए हैं.
मामला रोहतास जिले के सासाराम इलाके की है. जहां दिनारा थाना इलाके के तोड़ा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने फेसबुक पर सीएम को मारने की धमकी दी है. दिनारा थानाध्यक्ष ने खुद के बयान पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. यह फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. पुलिसवाले ने इस मामले को गंभीरता से लेती हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी शख्स की तलाश जारी है.
सीएम को धमकी मिलने के बाद पुलिसवालों के हाथ-पांव फूल गए हैं. प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई है. पुलिस ने फ़ौरन इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने सिरफिरे का पता लगा लिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.