सीएम नीतीश को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, आज वापस लौटेंगे बिहार

सीएम नीतीश को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, आज वापस लौटेंगे बिहार

PATNA : दिल्ली में अपनी आंख का इलाज कराने गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार वापस लौट रहे हैं. दिल्ली एम्स में डॉक्टरों ने 22 जून को उनकी आंख का सफल ऑपरेशन किया था. पिछले एक हफ्ते से वे डॉक्टरों के ऑब्जरवेशन में थे और अब उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है जिसके बाद सीएम आज बिहार वापस लौट रहे हैं. 


 गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोनों आंखों की सर्जरी की गई है. एम्स के डा. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र के प्रोफेसर डा. जेएस तितियाल ने मोतियाबिंद की सर्जरी की. उन्हें मोतियाबिंद की परेशानी थी. मोतियाबिंद की सर्जरी के कुछ देर बात उन्हें एम्स से छुट्टी दे दी गई. उल्लेखनीय है कि एम्स में उनकी आंखों का इलाज चल रहा है. इस वजह से 23 जून को वह एम्स में आए थे. उस दिन उनकी आंखों की जांच की गई थी. इसके बाद 24 जून को उनके एक आंख के मोतियाबिंद की सर्जरी की गई थी. फिर उसके अगले ही दिन उनकी दूसरी आंख की भी सर्जरी की गई थी. 



बता दें कि जब मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हुए थे तो सियासी हलचल काफी तेज थी. माना जा रहा था कि केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार को लेकर सीएम नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि दिल्ली पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वे सिर्फ आंख के इलाज के लिए यहां आए हैं.