PATNA : मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन पिछले दिनों अजमेर शरीफ पहुंचे थे। उन्होंने अजमेर शरीफ में गरीब नवाज दरगाह पर चादर पोशी भी की थी और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से भी अजमेर शरीफ में चादरपोशी की जाएगी। हालांकि सीएम नीतीश खुद अजमेर नहीं जा रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी के विधान पार्षद और जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तनवीर अख्तर वहां सीएम नीतीश की तरफ से दी गई चादर चढ़ाएंगे।
अजमेर शरीफ रवाना होने से पहले आज एमएलसी तनवीर अख्तर ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर अपने 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ नीतीश कुमार से मुलाकात की। यह प्रतिनिधिमंडल गरीब नवाज दरगाह अजमेर शरीफ में उर्स के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से चादरपोशी करेगा। प्रतिनिधिमंडल को चादर भेंट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बिहार में अमन-चैन, भाईचारा और सद्भाव के साथ खुशहाली चाहते हैं और इसीलिए अजमेर शरीफ में उनकी तरफ से यह दुआ मांगी जाए।
एमएलसी तनवीर अख्तर के साथ प्रतिनिधिमंडल में मुस्तफा कमाल, डॉ आसमा परवीन, असमत नौशाबा, आबिद हुसैन, अफरोज आलम, गुलाम गौस, आफताब आलम, वसीम अंसारी, नेसार अहमद, नौशाबा खानम, गुलाम शब्बीर फरीदी और शाहनवाज खां मौजूद थे।