सीएम नीतीश की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, आइसोलेशन से बाहर आए मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, आइसोलेशन से बाहर आए मुख्यमंत्री

PATNA : बड़ी खबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ी है। सीएम नीतीश की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब वे बिलकुल स्वस्थ हो चुके हैं। 26 जुलाई को सीएम नीतीश कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्हें 4 दिनों से बुखार था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कोरोना टेस्ट कराई, जो पॉजिटिव आई थी।  


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तबीयत खराब होने की वजह से ही दिल्ली नहीं जा पाए थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह से नीतीश कुमार दूर रहे थे और इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी। सियासी गलियारे में हो रही चर्चाओं के बीच जेडीयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने यहां तक कह डाला था कि जरूरी नहीं कि नीतीश कुमार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हों लेकिन फिर नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।


कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आइसोलेशन में चले गए थे। अब करीब 8 दिनों बाद सीएम की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। मुख्यमंत्री अब आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं और जल्द ही उनकी तस्वीर सामने आ सकती है।