PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और प्रभारी भूपेंद्र यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे हैं. पार्टी के इन दोनों बड़े नेताओं के साथ राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद और श्रीमती रेनू देवी भी मौजूद हैं, जो सीएम के साथ बैठक कर रहे हैं.
सीएम आवास में यह अहम बैठक चल रही है. सूत्रों की मानें तो खरमास बाद बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. कैबिनेट विस्तार की अंतिम रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिसे लेकर एनडीए की दोनों बड़ी पार्टियों के नेता एकसाथ बैठे हैं. हम आपको बता दें कि इससे पहले गुरूवार को दोपहर में जेडीयू के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और प्रभारी भूपेंद्र यादव ने जदयू के प्रदेश कार्यालय में बैठक की.
इस मुलाकात में कई बातें आज साफ हो जाएंगी कि मंत्रिमंडल में जदयू और भाजपा की हिस्सेदारी कितनी होने वाली है. कितने मंत्री जदयू के कोटे से होंगे और कितने मंत्री भाजपा के कोटे से होंगे, आज साफ हो जाएगा. वहीं राज्यपाल मनोनयन को लेकर भी आज तस्वीर साफ हो जाएंगी.
इसके अलावा भाजपा जदयू इस बात पर भी निर्णय करेंगे कि जो सुशील मोदी और विनोद नारायण झा की विधान परिषद वाली सीट खाली हुई हैं, उस पर किसको विधान परिषद का सदस्य बनाया जाएगा.