PATNA : राजधानी पटना की सड़कों पर हिसाब दो-हिसाब लो से लेकर ठीके तो है नीतीश कुमार जैसे होर्डिंग-पोस्टर के बाद नीतीश कुमार अपनी उपलब्धियों का किताब छपवाने जा रहे हैं. किताब का मसाला तैयार है. जल्द ही इसे जनता के बीच उतार दिया जायेगा.
देखें वीडियो:
ढाई सौ पन्ने की होगी नीतीश की किताब
जदयू के एक सीनियर नेता ने बताया कि 2020 का विधानसभा चुनाव पूरी तरह से नीतीश कुमार की उपलब्धियों को मुद्दा बनाकर लड़ा जायेगा. ऐसे में जदयू ने ये तय किया है कि एक किताब छपवायी जाये जिसमें पिछले 15 सालों में नीतीश कुमार की उपलब्धियों का पूरा लेखा-जोखा हो. जदयू नेता के मुताबिक जब नीतीश कुमार की उपलब्धियों का विवरण तैयार किया गया तो किताब मोटी होती चली गयी. फिलहाल ढाई सौ पन्ने की किताब तैयार है. हालांकि पार्टी के नेता का दावा है कि ढ़ाई सौ पन्ने में भी कई सारी चीजें छूट गयी हैं.
हर गांव तक पहुंचायी जायेगी नीतीश की किताब
नीतीश की उपलब्धियों के लेखा-जोखा वाली किताब हर गांव में पहुंचायेगी जायेगी. जदयू ने इसके किताब को जनता तक पहुंचाने का इंतजाम भी कर लिया है. पार्टी दावा कर रही है कि राज्य के सभी बूथों पर उसने अपना संगठन खड़ा कर लिया है. पार्टी फिलहाल हर विधानसभा क्षेत्र में बूथ अध्यक्ष और सचिवों का सम्मेलन कर रही है. राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होने के बाद किताब वितरण करने की बारी आयेगी.
जदयू सूत्रों के मुताबिक पार्टी दफ्तर में राज्य के हर बूथ पर जदयू के अध्यक्ष और सचिव के साथ बूथ कमेटी के सदस्य का डेटा तैयार है. उनका नाम-पता से लेकर मोबाइल नंबर पार्टी के पास मौजूद है. उनके सहारे ही नीतीश की उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाने की तैयारी की गयी है.