आज तीन जिलों में होगी मुख्यमंत्री की हरियाली यात्रा, सीएम नीतीश ने कहा- केंद्र अपना रहा है बिहार मॉडल

आज तीन जिलों में होगी मुख्यमंत्री की हरियाली यात्रा, सीएम नीतीश ने कहा- केंद्र अपना रहा है बिहार मॉडल

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन-जीवन-हरियाली यात्रा का छठे चरण की शुरुआत बेगूसराय जिले से हो चुकी है. यात्रा के छठे चरण के दूसरे दिन सीएम मधेपुरा, सुपौल और सहरसा का दौरा करेंगे. जहां जन-जीवन-हरियाली यात्रा के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे. शनिवार के दिन सीएम बेगूसराय पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि बिहार मॉडल की देश दुनिया में चर्चा हो रही है.



केंद्र अपना रहा है बिहार मॉडल
जन-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने बेगूसराय में कहा कि बिहार सरकार के अच्छे मॉडल को केंद्र सरकार भी अपना रही है. हर घर नल का जल और बिजली योजना को केंद्र सरकार ने अपनाया है. सीएम ने कहा कि सभी लोग मिल जुलकर रहेंगे और आगे बढ़ेंगे तो इससे बिहार की इज्जत और बढ़ेगी.


आज तीन जिलों में करेंगे दौरा
चार दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन रविवार को सीएम मधेपुरा के सिंहेश्वर प्रखंड के गौड़ीपुर गांव जायेंगे. रविवार को ही वह सुपौल के पिपरा प्रखंड के  सखुआ गांव जायेंगे और जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर तीन बजे वह सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिलाें की समीक्षा बैठक सुपौल समाहरणालय में करेंगे.


अररिया कॉलेज परिसर पार्क का सीएम करेंगे उद्घाटन
छठे चरण के तीसरे दिन सीएम नीतीश कटिहार के कोढ़ा प्रखंड की रौतार पंचायत जायेंगे. इसके बाद वह अररिया जिले के हयातपुर पंचायत जायेंगे और दोपहर में  अररिया कॉलेज के परिसर पार्क का उद्घाटन करेंगे. साथ ही किशनगंज जिले के ठाकुरगंज पंचायत में पोखर के जीर्णोद्धार और प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे. छठे चरण के आखिरी दिन सीएम पूर्णिया के धमदाहा प्रंखड के रूपसपुर खगहा में योजना का अवलोकन और दोपहर एक बजे पूर्णिया समाहरणालय में पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलाें की समीक्षा बैठक करेंगे.