सीएम नीतीश और कला संस्कृति मंत्री पर फायर हुए बीजेपी विधायक, कहा- बिहार में विकास की रफ़्तार धीमी

सीएम नीतीश और कला संस्कृति मंत्री पर फायर हुए बीजेपी विधायक, कहा- बिहार में विकास की रफ़्तार धीमी

PATNA: बिहार के लोरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार कला संस्कृति मंत्री पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बिहार में जिस फिल्म सिटी निर्माण का मैंने आगाज किया था, उसकी गति धीमी है और यह कहीं न कहीं बिहार सरकार की विधि व्यवस्था और कला संस्कृति विभाग की नाकामयाबी को दर्शाता है। 



दरअसल, बीजेपी विधायक विनय बिहारी अपनी अगली फिल्म के प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर नाराज़गी जताई। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार कला संस्कृति मंत्री को ज़िम्मेदार ठहराया है। विनय बिहारी ने कहा कि 2014 में मैं मंत्री बना। मेरे ही प्रयास से बिहार में यह काम किया गया। मेरी इच्छा थी कि बिहार में स्टूडियो, फिल्म सिटी और एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान बने। मैं चाहता था कि फिल्म इंडस्ट्री का स्टूडियो वलिमिक नगर में बने, लेकिन मुख्यमंत्री ने उसे राजगीर में बनाने का फैसला किया। सीएम को इस बात की जानकारी कहां से होगी कि फिल्म सिटी बनाने के लिए टेम्परेचर का भी मायने होता है। 



विनय बिहारी ने कहा कि अब अगर राजगीर में फिल्म सिटी बन रहा है तो जल्दी बने। 8 साल से काम लटका हुआ है, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। मुख्यमंत्री से नाराज़गी को लेकर विधायक ने कहा कि बात नाराज़गी की नहीं है, लेकिन जिस गति से निर्माण कार्य चल रहा है मैं उससे संतुष्ट नहीं हूं। बिहार के कलाकार राज्य से बाहर जाकर स्ट्रगल करते हैं। उनके लिए अगर बिहार में स्टुडिओ बनता तो उन्हें राहत मिलती और उनका खर्च भी बचता।