मानव श्रृंखला की तैयारियों की समीक्षा आज, CM नीतीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लेंगे फीडबैक

मानव श्रृंखला की तैयारियों की समीक्षा आज, CM नीतीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लेंगे फीडबैक

PATNA : 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मानव श्रृंखला की तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं। 11 बजे सीएम की समीक्षा बैठक शुरू होगी। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों से मानव श्रृंखला की तैयारियों पर फीडबैक लेंगे।

नीतीश सरकार की तरफ से शुरू किए गए जल जीवन हरियाली अभियान सहित समाज सुधार के अन्य मुद्दों पर जन जागरण के लिए 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जानी है। एक अनुमान के मुताबिक बिहार में 16200 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा। सीएम नीतीश लगातार जल जीवन हरियाली यात्रा के जरिए लोगों को मानव श्रृंखला बनाने के लिए जागरुक करते रहे हैं। 

आज की समीक्षा बैठक के बाद नीतीश कैबिनेट की बैठक भी होगी। शाम 5 बजे मुख्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है जिसमें कई ऐजेंडों पर मुहर लगेगी।