1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Feb 2020 11:41:40 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री राम लखन महतो के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। स्वर्गीय राम लखन महतो का पार्थिव शरीर आज बिहार विधानसभा परिसर में लाया गया, जहां सीएम ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इससे पहले सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे एक कुशल राज नेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। वे मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
स्वर्गीय राम लखन महतो के पार्थिव शरीर पर बिहार विधानसभा अध्य़क्ष विजय कुमार चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।