PATNA: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। सीएम ने 536.63 करोड़ की लागत से बनने वाले 23 भवनों का शिलान्यास किया इसके साथ हीं 6 भवनों का उद्घाटन भी किया। सीतामढ़ी को सीएम ने सौगात देते हुए सीतामढ़ी इस्टीच्यूट आॅफ टेक्नाॅलाजी का उद्घाटन किया। सीएम ने पटना में बनने वाले नये समाहरणालय भवन का भी शिलान्यास किया। इसके साथ हीं उन्होंन एमआईटी मुजफ्फरपुर में 200 क्षमता वाले बालक एवं 200 क्षमता वाले बालिका छात्रावास भवन, औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान मनिहारी कटिहार, बिहार राज्य वक्फ विकास योजनांतर्गत अंजुमन इस्लामिया वक्फ स्टेट किशनगंज में जी प्लस-3 वक्फ बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास किया।
सीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज इतने दिनों के बाद पटना समाहरणालय का काम शुरू होगा। इस काम में हम 2010 से लगे हुए थे। समाहरणालय भवन की स्थिति खराब थी। पटना समहारणालय भवन ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बनाया गया था।