कोलकाता कांड को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग

कोलकाता कांड को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग

DESK: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद उसकी हत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है और दुषकर्म के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग कर दी है।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा कि "...मैं आपके ध्यान में लाना चाहती हूं कि देश भर में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कई मामलों में बलात्कार के साथ हत्या भी की जाती है”।


मुख्यमंत्री ने लिखा, “यह देखना भयावह है कि देश भर में प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार के मामले होते हैं। इससे समाज और राष्ट्र का विश्वास और विवेक डगमगाता है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम इसे समाप्त करें ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें। ऐसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को कठोर केंद्रीय कानून के माध्यम से व्यापक तरीके से संबोधित करने की आवश्यकता है, जिसमें ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर सजा का प्रावधान हो”।


उन्होने आगे लिखा, “ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए ऐसे मामलों में त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतों की स्थापना पर भी प्रस्तावित कानून में विचार किया जाना चाहिए। ऐसे मामलों में सुनवाई 15 दिनों के भीतर पूरी की जानी चाहिए।"