सिसोदिया के बाद अब केजरीवाल को भी SC से राहत की उम्मीद: सुप्रीम कोर्ट जमानत याचिका पर सुनवाई करने को तैयार; इस दिन होगी हियरिंग

सिसोदिया के बाद अब केजरीवाल को भी SC से राहत की उम्मीद: सुप्रीम कोर्ट जमानत याचिका पर सुनवाई करने को तैयार; इस दिन होगी हियरिंग

DELHI: शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शीर्ष अदालत से उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है और सुनवाई की तारीख भी मुकर्रर कर दी है।


शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के केस में सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के बावजूद अरविंद केजरीवाल जेल से रिहा नहीं हो सके हैं। सीबीआई के केस में केजरीवाल को बेल नहीं मिल सकी है, जिसके कारण वह जेल से रिहा नहीं हो पा रहे हैं। सीबीआई के केस में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत के लिए गुहार लगाई। 


केजरीवाल की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। आगामी 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ से गुजारिश की है कि केजरीवाल की जमानत याचिका 20 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचिबद्ध है, जिसे हटाया नहीं जाए। सिंघवी की गुजारिश पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने सहमति जाहिर की है।


बता दें कि दिल्ली शराब नीति केस में सीबीआई कर रही है जबकि इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी कर रही है। ईडी के मामले में केजरीवाल को तो सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल गया है लेकिन सीबीआई के मामले में बेल नहीं मिलने के कारण वे तिहाड़ जेल में बंद हैं। बीते 26 जून को सीबीआई ने केजरीवाल को अरेस्ट किया था। हाई कोर्ट केजरीवाल की जमानत याचिका को खारिज कर चुका है। ऐसे में केजरीवाल को अब सुप्रीम कोर्ट से ही राहत की उम्मीद है।