1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 02 Feb 2024 08:47:45 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: दिल्ली से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया था कि उनके सात विधायकों से संपर्क किया गया है। कुल 21 विधायकों को तोड़ने का प्लान था। इसी मामले में क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल को नोटिस देने के लिए पहुंची है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया है। नोटिस लेने से इनकार करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम वापस लौट गई है। जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल से पहले क्राइम ब्रांच की टीम आप नेता आतिशी के घर भी गई थी लेकिन वहां भी नोटिस नहीं लिया गया।