मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जमकर हंगामा, झंडा फहराने से पहले दो नेताओं ने एक-दूसरे को मारा थप्पड़, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जमकर हंगामा, झंडा फहराने से पहले दो नेताओं ने एक-दूसरे को मारा थप्पड़, देखें वीडियो

DESK : गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में ख़ुशी की लहार है. आज देश 71वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहा है. इसी बीच एक अजोबिगरीब घटना एमपी में हुई. जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जमकर हंगामा देखने को मिला. झंडोत्तोलन से पहले ही दो कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए. दोनों एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाने लगे. सुरक्षाकर्मियों ने जैसे-तैसे कर दोनों कांग्रेसी नेताओं को हटाया.


मामला मध्य प्रदेश के इंदौर की है. जहां सीएम कमलनाथ के कांग्रेस कार्यालय आने से पहले नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. बता दें कि कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में मुख्यमंत्री कमलनाथ के झंडा फरहाने से ठीक पहले यह घटना हुई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों कांग्रेसी नेता एक दूसरे को थप्पड़ जड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और चंदू कुंजीर के बीच मामूली सी बात को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे पर जोरदार तरीके से ताबड़तोड़ थपप्ड़ बरसाने लगे.


यहां देखें दोनों नेताओं की मारपीट -


दोनों नेताओं की मारपीट देख सीएम की सुरक्षा के लिए लगे पुलिस अधिकारी दौड़े-दौड़े आये और दोनों को अलग किया. सीएसपी डीके तिवारी ने चंदू कुंजीर को कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया. हालांकि अब तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि दोनों कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद क्यों हुआ था. घटना के कुछ ही देर बाद सीएम कमलनाथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जहां उनका स्वागत करने के लिए कांग्रेस नेताओं में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसके बाद सीएम मंच पर पहुंचे और तिरंगा फहराया.