Bihar News: बिहार में इस रेलखंड पर बिछेगी 53 किलोमीटर रेलवे लाइन, सर्वे का काम हुआ पूरा Bihar Politics: ‘पूरा विश्व देख रहा भारत के 56 इंच का सीना’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. बेतिया में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, घटना से गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में जश्न, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के जिले में जमकर हुई अतिशबाजी Indian Constitution War Law: क्या युद्ध की स्थिति में सरकार आम नागरिकों को सेना में जबरन भर्ती कर सकती है? जानिए भारत में क्या है कानून Bihar Mausam Update: बिहार के इन छह जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिले हैं शामिल जानें....
1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Jul 2020 07:41:20 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में कोरोना के कहर से पटना के दो अस्पतालों में दस लोगों की मौत हो गयी. राज्य सरकार के कोरोना अस्पताल एनएमसीएच और एम्स में इलाज के दौरान पटना के रहने वाले पांच लोगों और बिहार के दूसरे जिलों के पांच यानि कुल दस लोगों की मौत हो गयी. पटना एम्स में बिहार पुलिस के हवलदार की मौत हो गयी. कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हवलदार की तैनाती बिहार के मुख्यमंत्री आवास पर थी.
सीएम हाउस में तैनात हवलदार की मौत
पटना एम्स में कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि उनके अस्पताल में बीएमपी के एक हवलदार की मौत हो गयी. एम्स के नोडल पदाधिकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित हवलदार को बामेति गेस्ट हाउस में क्वारंटीन करके रखा गया था. बुधवार को तबीयत बिगडने के बाद उन्हें एम्स भेजा गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी. कोरोना के शिकार बने बीएमपी के हवलदार देहरादून के निवासी थे. उनकी तैनाती सीएम हाउस में तैनाती थी.
बुधवार को एम्स में दो और लोगों की मौत हो गयी. पटना एम्स के मुताबिक बीएमपी के हवलदार के अलावा पश्चिम चंपारण के सनौला छुट्टा की 53 वर्षीय महिला और रोहतास के देवग्राम के दरोगहम निवासी 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. दोनों को कोरोना के अलावा दूसरी कोई गंभीर बीमारी नहीं थी.
NMCH में ताबड़तोड़ मौत का सिलसिला
उधर बिहार सरकार के कोरोना अस्पताल एनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को ही खाजेकलां की 36 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत छाती में संक्रमण के कारण हो गयी थी. वहीं पटना के राजा बाजार के एक युवक को थायराइड और बुखार था. बुधवार को उनकी रिपोर्ट आय़ी है जिसमें दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. वहीं NMCH में राजीव नगर की 64 वर्षीय वृद्ध महिला की भी मौत हो गयी. वे पहले से ही वेंटिलेटर पर थीं और हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई. पटना कॉलेज के बगल के रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति को खांसी और बुखार था. उनकी भी मौत हार्ट अटैक से हो गयी.
उधर बिहटा के सिमरी के रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत कोरोना से हो गयी. वे पहले से ही हाइपरटेंशन और थायराइड से ग्रसित थे. NMCH में भोजपुर जिले के पीरो निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गयी. वे पहले से ही टीबी से ग्रसित थे. कोरोना के शिकार बने छपरा के दनियावां टोला निवासी 72 वर्षीय व्यक्ति को छाती में संक्रमण था और हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई.