RANCHI: बड़ी खबर झारखंड से आ रही है, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ रांची के एससी-एसटी थाने में केस दर्ज कराया है। सीएम हेमंत सोरेन ने एससी-एसटी थाने में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आवेदन दिया है और प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
झारखंड में हुए जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर शिकंजा कस दिया है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारी सीएम आवास में पहुंचे है। ईडी दफ्तर से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बीच सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है।
सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ईडी के अधिकारियों को स्कॉट करते हुए सीएम हाउस तक पहुंचाया। ईडी की पूछताछ के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने रांची की एससी-एसटी थाने में आवेदन भेजकर ईडी अधिकारियों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया है और पुलिस से केस दर्ज करने को कहा है। सीएम का आवेदन मिलने के बाद एससी-एसटी थाने की पुलिस केस दर्ज कर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।