1st Bihar Published by: Updated Sun, 15 Aug 2021 08:52:12 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक अणे मार्ग आवास में भी झंडोत्तोलन किया है। गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जाने से पहले सीएम नीतीश ने मुख्यमंत्री आवास में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में काम करने वाले सभी कर्मी और उनके स्टाफ मौजूद रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों और देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। स्वतंत्रता संग्राम के तमाम सेनानियों को नमन। आज हमें देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने तथा इसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।