नए CJI बोबडे आज लेंगे शपथ, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिलाएंगे शपथ

नए CJI बोबडे आज लेंगे शपथ, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिलाएंगे शपथ

DELHI : नए सीजेआई जस्टिस शरद अरविंद बोबडे आज शपथ लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुप्रीम कोर्ट के 47 वें चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस बोबडे को शपथ दिलाएंगे। मौजूदा सीजेआई रंजन गोगोई की जगह जस्टिस बोबडे अब कार्यकाल संभालेंगे। सीबीआई के तौर पर जस्टिस बोबडे का कार्यकाल 17 महीने का होगा वह 23 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त होंगे। 

नए सीजेआई बोबडे का जन्म नागपुर में हुआ। उनके पिता नागपुर के मशहूर वकील थे। जस्टिस बोबडे ने नागपुर यूनिवर्सिटी से आर्ट एंड लॉ ग्रेजुएट किया और बाद में महाराष्ट्र बार काउंसिल में उन्होंने अधिवक्ता के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया। हाईकोर्ट की नागपुर पीठ में 21 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद जस्टिस बोबडे साल 2000 में मुंबई हाई कोर्ट के अतिरिक्त जज बने।  2012 में वह मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और 2013 में सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में उन्होंने योगदान दिया। 

सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर जस्टिस बोबडे कई महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल रहे। अयोध्या विवाद पर हालिया जजमेंट देने वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ में भी जस्टिस बोबडे शामिल थे। जस्टिस बोबडे उस तीन सदस्य इन हाउस जांच समिति के अध्यक्ष भी थे जिसने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर एक महिला कर्मी द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच की।