CISF के 5 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Apr 2020 07:50:56 AM IST

CISF के 5 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

- फ़ोटो

DESK : कोरोना का कहर पूरे देश में जारी है.  वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल सहित कई राज्यों में लगातार मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की जद में सीआईएसएफ के 5 जवान भी आ गए हैं. टेस्ट के बाद पांचों जवानों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है.

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. 24 घंटे में कोरोना से 7 मौत हो गई है, जिसमें से  5 मौत मुंबई में ही हुई है. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या 335 हो गई है. 


इससे पहले मुंबई के सीएसटी रेलवे पुलिस स्टेशन का एक कॉन्स्टेबल भी कोरोना से संक्रमित मिला था. रेलवे पुलिस के इस कॉन्स्टेबल को 30 मार्च को कल्याण के रुकमणी बाई हॉस्पिटल से कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका रिजल्ट पॉजिटिव आ गया है.