चुनाव की घोषणा होते ही एक्शन में आये RCP सिंह, नीतीश से अलग JDU कार्यालय में दावेदारों से मुलाकात

चुनाव की घोषणा होते ही एक्शन में आये RCP सिंह, नीतीश से अलग JDU कार्यालय में दावेदारों से मुलाकात

PATNA : मौजूदा विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड में टिकटों की दावेदारी का स्वरूप बदला हुआ है। मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार खुद टिकट के दावेदारों से मुलाकात कर रहे हैं। नीतीश कुमार लगातार जेडीयू ऑफिस में घंटों बैठकर टिकट के दावेदारों से वन टू वन मीटिंग कर रहे हैं लेकिन इसी बीच जेडीयू के सांसद और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह की पटना वापसी हो गई है। 


चुनावी बिगुल बजने के बाद आरसीपी सिंह भी एक्शन में नजर आ रहे हैं जेडीयू कार्यालय में आरसीपी सिंह भी टिकट के दावेदारों से मुलाकात कर रहे हैं हालांकि आरसीपी सिंह और मुख्यमंत्री नितीश कुमार अलग-अलग बैठकर दावेदारों की बात सुन रहे हैं। आरसीपी सिंह ने पिछले 5 सालों में संगठन के लिए जी तोड़ मेहनत की है। संगठन के लिए काम करने वाले लोगों की पहचान आरसीपी सिंह बखूबी रखते हैं और यही वजह है कि वह चुनाव की घोषणा के बाद दावेदारों से मिल रहे हैं जो संगठन में काम करने के बूते पार्टी का टिकट चाहते हैं। पिछले 5 सालों में आरसीपी सिंह ने जिन लोगों को यह भरोसा दिया था कि संगठन में काम करने के बाद पार्टी उनको चुनाव लड़ने का मौका देगी उन सभी से आरसीपी सिंह मुलाकात कर रहे हैं उनके दावों को परख रहे हैं और फिर इन दावेदारों के प्रोफाइल को शॉर्टलिस्ट भी किया जा रहा है। 


संसद की बैठक के खत्म होने के बाद आरसीपी सिंह दिल्ली से पटना वापस लौट आए थे और उन्होंने जेडीयू ऑफिस में अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू कार्यालय में बने नए सभागार में दावेदारों से मिल रहे हैं जबकि आरसीपी सिंह अपने पुराने कमरे में बैठकर आने वालों से बातचीत कर रहे हैं। छोटे से कमरे में बैठे आरसीपी सिंह के सामने जो भी नेता और कार्यकर्ता आये सबने अपने अपने तौर पर दावेदारी पेश की। संगठन के लिए किए गए कामों का हवाला दिया और आरसीपी सिंह उनके कामकाज को लेकर बीच-बीच में उन्हें टोकते भी रहे। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जेडीयू के अंदर दावेदारों से वन टू वन मीटिंग हो रही है। मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष खुद दावेदारों से मुलाकात कर रहे हैं और आरसीपी सिंह भी अलग से उम्मीदवारों को परख रहे हैं।