SHEOHAR : बिहार विधानसभा चुनाव में बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद के साथ-साथ उनकी बेटी सुरभि आनंद भी अखाड़े में उतर गई हैं. उत्तर बिहार में हॉट सीट मानी जा रही शिवहर विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार पूरे शबाब पर है. शिवहर विधानसभा से राजद प्रत्याशी के तौर पर बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद प्रत्याशी हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार अभियान की कमान आनंद मोहन की पुत्री सुरभि आनंद ने अपने हाथों में थाम ली है.
सुरभि आनंद घर-घर खासकर महिलाओं से पहुंचकर अपने भाई के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है. सुरभि आनंद ने बात करते हुए बताया कि जो स्नेह और प्यार मेरे पापा और मेरे भाई को मिलता है. उससे कहीं ज्यादा हम भाई बहन को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बुजुर्ग हो गई है. जीतने के बाद सीधा कुर्सी पर चिपके रहते हैं. विकास और रोजगार से उनका कोई वास्ता नहीं होता है. आज समय आया है कि अब सभी लोग युवा नेतृत्व के हाथों में कमान सौंप दें.
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में शिवहर की दुर्दशा काफी हो गई है. यहां सड़कों की हालत स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी खस्ता है. अब जरूरत है युवाओं को मौका देने का. युवा नेतृत्व ही युवाओं की भला कर सकता है और विकास का क्षेत्र में नया आयाम ला सकता है. इस बार राजद कोई भी चूक नहीं करना चाह रही है.
चेतन आनंद का नाम इस बार मतदाता सूची में शिवहर में भी शामिल करा दिया गया है. पूर्व सांसद और प्रत्याशी चेतन आनंद कुमार लवली आनंद भी लगातार शिवहर क्षेत्र में दौरा कर अपने पुत्र को विजयश्री दिलाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं.