चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी कोरोना संक्रमित, सीएम योगी के साथ की थी बैठक

चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी कोरोना संक्रमित, सीएम योगी के साथ की थी बैठक

DESK : उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव से पहले तेजी से नेता मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. अब खबर आ रही है कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. 


राधा मोहन सिंह ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद खुद को घर में आइसोलेट किया है. राधा मोहन सिंह ने अपील की है कि जो लोग मेरे संपर्क में आए कृपया वो अपनी जांच जरूर करा लें. मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. 


बताया जाता है कि बीते दिनों यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ व पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बैठक थी. इस बैठक से निकलने के बाद से ही उनका स्वास्थ्य खराब होने लगा था. 



संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने खुद फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से सार्वजनिक की है. फिलहाल वे उत्तरप्रदेश में संगठन प्रभारी के रूप में चुनावी दौरे पर हैं. भाजपा चुनाव से जुड़े कई अन्य वरीय भाजपा नेता भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.