PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटना पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जिले के शातिर अपराधियों पर पुलिसिया कार्यवाई का आदेश जारी कर दिया गया है.
फरार चल रहे 54 अभियुक्तों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाई की जाएगी. इसके साथ ही 20 अपराधी और गैंगस्टर पर समेत 30 वारंटीओं को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी पुलिस कर रही है. इस बारे में रेंज आईजी संजय सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटना और नालंदा पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारियां की जा रही है. इसके साथ ही सभी शातिर अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है.
चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनाव के पहले धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अपराधियों को पकड़ने और असलहों की बरामदगी पर पटना पुलिस फोकस कर रही है. फरारियों के ऊपर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी है. पुलिस अपराधियों को ढूंढ़ -ढूंढ़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुटी है. वहीं जिले के 20 शातिर अपराधियों को पुलिस ने निशाने पर लिया है.