आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, कई रैलियों को नेता करेंगे संबोधित

आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, कई रैलियों को नेता करेंगे संबोधित

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव को लेकर आज प्रचार का आखिरी दिन हैं. आज कई नेता कई रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. 

कई सभा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव समेत कई पार्टी के नेताओं की आज कई जगहों पर रैली होने वाली है. जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे औरंगाबाद में और शाम 4 बजे पूर्णिया में चुनावी सभा करेंगे. सांसद रवि किशन भी आज कई रैली करने वाले हैं. 

बिहार में इस बार 3 चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है और इसलिए पहले चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है. सभी दल मतदाताओं को लुभाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव होने वाला है. वोटरों को लुभाने के लिए सभी पार्टियां लगी हुई है.