PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रबंधन कमिटी का एलान कर दिया है. कांग्रेस ने 6 कमिटियों का किया गठन किया है. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इलेक्शन मैनेजमेंट और कोर्डिनेशन कमिटी, पब्लिसिटी कमिटी, मीडिया कोर्डिनेशन कमिटी, पब्लिक मीटिंग एंड लॉजिस्टिक कमिटी का एलान किया है.
बिहार चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने लीगल कमिटी और ऑफिस मैनेजमेंट कमिटी का भी गठन किया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला को इलेक्शन मैनेजमेंट और कोर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इस कमिटी में कुल 14 सदस्य हैं. सुबोध कुमार को पब्लिसिटी कमिटी का संयोजक बनाया गया है. पवन खेड़ा को मीडिया कोर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इस कमिटी में कुल 15 नेता शामिल हैं.
कांग्रेस नेता ब्रजेश कुमार मनन को पब्लिक मीटिंग एंड लॉजिस्टिक कमिटी का संयोजक बनाया गया है, जिसमें 13 नेताओं को जगह दी गई है. वरुण चोपड़ा लीगल कमिटी के अध्यक्ष बनाये गए हैं जबकि ऑफिस मैनेजमेंट कमिटी में कुल 10 चेहरों को शामिल किया गया है.