SUPAUL : बिहार में चुनावी तारीख की धोषणा के बाद सुपौल में भी जिला प्रसासन पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुका है. जिसके मद्देनजर शहर में पुलिस प्रशासन के द्वारा डीएसपी और एसडीओ के नेतृत्व में अभियान चलाकर बैनर पोस्टरों को हटाया गया.
साथ ही लोगों को 72 घंटे के भीतर अपने अवैध बैनरों, पोस्टरों को हटाने की हिदायत भी दी गई. एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि अगर बैनरों और पोस्टरों को नहीं हटाया गया तो चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के तहत विधि संवत कार्यवाई की जाएगी.
दरअसल सुपौल में तीसरे चरण में 7 नंवबर को मतदान होना है. जिसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुट चुका है. सभी को सख्त हिदायत भी दी जा रही है.