पैक्स चुनाव स्थगित होने के कारण लिया गया बड़ा फैसला, 1139 पैक्सों का काम देखेंगे प्रशासक

पैक्स चुनाव स्थगित होने के कारण लिया गया बड़ा फैसला, 1139 पैक्सों का काम देखेंगे प्रशासक

PATNA : कोरोना संकट के इस  काल में पैक्स चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने चुनाव टाल दिया है., जिसे देखते हुए सरकार ने 1139 पैक्सों के अधिकार को हस्तांतरित कर दिए हैं. जिसके बाद अब प्रखंडों में तैनात सहकारिता अधिकारी इन पैक्सों  का कामकाज देखेंगे.

 सहकारिता अधिकारी को ही इनका प्रशासक बनाया गया है और जल्द ही इन्हें पैक्सों का कार्यभार संभालने का आदेश दिया गया है. जब तक नए सिरे से चुनाव नहीं होगी तब तक कार्यकारिणी की जगह इन पैक्सों के प्रशंसक ही पूरा काम देखेंगे. सहकारिता विभाग ने एक प्रखंड में 3 सहकारिता पदाधिकारी का पद रखा है, लेकिन प्रखंड में पैक्सों की संख्या अधिक है जिसे देखते हुए कई जगह एक पदाधिकारी को 3 पैक्सों  का प्रशासक बनाया गया है. यह जिम्मेदारी पूरी तरह से जिला सहकारिता पदाधिकारी है.

 सबसे अधिक पैक्स दरभंगा जिले के हैं, जहां 128 पैक्सों का चुनाव होना था. बेगूसराय में 95, मधुबनी में 78, पटना में 66 पैक्सों का चुनाव होना था. सबसे खास बात यह है कि सरकार ने सभी 35 सौ पीडीएस लाइसेंस भी बहाल कर दिया है. तो जाहिर है कि इन 1196 में से भी कई पैक्सों के पास लाइसेंस था जिन्हें बहाल कर दिया गया है. ऐसे 57 पैक्स जिनकी कार्यकारिणी अभी काम कर रही है वह तो पीडीएस का  संचालन करेंगे लेकिन बाकि के बचे का  संचालक प्रबंधक करेंगे