चुनाव बाद हिंसा में मारे गए लोगों का दर्द जानने पहुंचे राज्यपाल, कूचबिहार में झेलना पड़ा विरोध

चुनाव बाद हिंसा में मारे गए लोगों का दर्द जानने पहुंचे राज्यपाल, कूचबिहार में झेलना पड़ा विरोध

DESK : पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान कूचबिहार में मारे गए लोगों का दर्द जानने आज राज्यपाल जगदीप धनखड़ वहां पहुंचे. जगदीप धनखड़ ने हिंसा प्रभावित कूचबिहार के इलाकों का जायजा लिया और वहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात की लेकिन इस दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ को विरोध भी झेलना पड़ा. 


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को उस वक्त काले झंडे दिखाए गए, जब वह सीतलकुची में थे. हिंसा में 5 लोगों की मौत के बाद धनकड़ कूचबिहार के दौरे पर थे और उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निंदा की थी. राज्यपाल जैसे ही वहां पहुंचे उनके विरोध में गो बैक के नारे लगने लगे लोगों की भीड़ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के काफिले के आसपास जमा हो गई.  हालांकि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था और राज्यपाल इस हंगामे के बीच पीड़ित परिवारों तक आसानी से पहुंचे और उनका दर्द जाना. 


विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान 10 अप्रैल को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की गोली से जोर 5 की में 4 लोगों की मौत हुई थी. वह भी राज्यपाल के दौरे की आलोचना करने वाले पोस्टर दिखाई दिए. सीतलकुची में एक मतदाता की मौत होने के बाद वहां लोगों में आक्रोश था. राज्यपाल ने वहां भी दौरा किया धर्मगढ़ उत्तरी बंगाल के कूचबिहार जिले में कई जगहों पर गए.