चुनावी रंजिश में जमकर चले लाठी - डंडे, मुखिया समर्थकों ने प्रत्याशी के बेटे पर की फायरिंग; दो लोग हुए जख्मी

चुनावी रंजिश में जमकर चले लाठी - डंडे, मुखिया समर्थकों ने प्रत्याशी के बेटे पर की फायरिंग; दो लोग हुए जख्मी

NAWADA : बिहार में एक बार फिर से चनावी रंजिश देखने को मिली है। यहां के नवादा जिले में पंचायत उपचुनाव की वोटिंग के बाद दो गुट आपस में भीड़ गए। जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर लाठी- डंडे चले। इस दौरान फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया जिसमें दो लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट करावा दिया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले में पंचायत उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद नवादा जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें सीतामढ़ी ओपी क्षेत्र एक प्रत्याशी के दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना हसनपुर गांव की बताई जा रही है। घायलों में रामकिशोर यादव का बेटा अक्षय कुमार और अमित कुमार शामिल हैं। घायलों ने दूसरे गुट के लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। 


बताया जा रहा है कि, रसलपुरा पंचायत में पंचायत समिति पद के लिए हुए मतदान के बाद सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने घर लौट गए। इस चुनाव में हसनपुर गांव की मुखिया की गोतनी प्रभावती देवी और रामकिशोर यादव की पत्नी शकुंतला देवी प्रत्याशी थीं। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। अब यह आरोप लगाया जा रहा है कि , इन्हीं वजहों से चुनाव के बाद रामकिशोर यादव के घर पर चढ़कर मुखिया समर्थकों ने मारपीट और गोलीबारी की। इस दौरान दो सगे भाई घायल हो गए। 


इधर, इस घटना की सुचना के बाद सीतामढ़ी ओपीध्यक्ष सूरज कुमार और मेसकौर ओपीध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। इस बीच दोनों घायलों को नवादा ले जाया गया। सूरज कुमार के मुताबिक रामकिशोर यादव ने घर पर चढ़कर मारपीट का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है। पुलिस ने कहा कि बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।