चुनाव परिणाम पर लगाया सट्टा तो खैर नहीं, ऑनलाइन गेमिंग एप भी कड़ी निगरानी

चुनाव परिणाम पर लगाया सट्टा तो खैर नहीं, ऑनलाइन गेमिंग एप भी कड़ी निगरानी

PATNA : बिहार में लोकसभा सीटों के चुनाव को लेकर मतगणना के दिन सट्टेबाजी पर पुलिस की खास नजर होगी। उम्मीदवारों के जीत-हार या एनडीए या इंडिया गठबंधन की सरकार बनने को लेकर सट्टा लगाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। हालांकि,एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बनेंगे। वहीं,इंडिया गठबंधन के तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का दावा है कि हर हाल में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उनका कहना है कि कम से कम 295 सीटों पर उनकी जीत होगी। उलझलन की इसी हालत में सट्टेबाज अपनी चाल चल रहे हैं।


वहीं, सट्टेबाजों और दांव लगा रहे लोगों पर नजर रखने के लिए सभी जिलों में पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया गया है। स्थानीय स्तर पर थानों के माध्यम से सट्टाबाजी में संलग्न व्यक्तियों की सूचना जुटायी जा रही है। इस सूचना के आधार पर अगर कोई साक्ष्य मिलता है तो ऐसे व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।


बिहार की 40 सीटों के लिए मचा है घमासान बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों के लिए जीत-हार के लगातार दावे-प्रति दावे किए जा रहे हैं। जीत-हार को लेकर लोगों के बीच कुतूहल बना हुआ है। इसका लाभ सट्टेबाज उठा सकते हैं। ऐसे में जीत-हार के घमासान के बीच लाखों रुपये दांव पर लगाए जाने की संभावना है।


सट्टा बाजार के लिए कोई एक्जिट पोल नहीं है। सीधे जीत या हार के दावे किये जा रहे हैं। इसके साथ ही, एनडीए के 400 पार या इंडिया महागठबंधन के तीन सौ से अधिक सीटें मिलने को लेकर सट्टा लगाया जा रहा है। इसमें सबसे अधिक छोटे-छोटे निवेशकों की तलाश की जा रही है ताकि बड़ा गेम खेला जा सकेदूसरे राज्यों से भी ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए किए जाते हैं प्रयास बिहार में दूसरे राज्यों से भी विभिन्न मौकों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए प्रयास किए जाते हैं। इस बार, चुनाव परिणाम को लेकर भी ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल होने की संभावना है। ऐसे में ऑनलाइन गेमिंग एप और अन्य सट्टेबाजी के माध्यमों को लेकर भी पुलिस सतर्क हुई है।