चूहों ने कुतरे किसान के 50 हजार रुपये, नोट बदलने से बैंक ने किया इनकार

चूहों ने कुतरे किसान के 50 हजार रुपये, नोट बदलने से बैंक ने किया इनकार

COIMBATORE: तमिलनाडू के कोयंबटूर से एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है. एक किसान के 50 हजार रुपये चूहों ने कुतर दिये हैं. किसान ने बड़ी मेहनत से केले बेचने के बाद 50 हजार रुपये कमाये थे, जिसे चूहों ने कुतर दिया. नोट कुतरने के बाद किसान अपने कटे-फटे नोटों को बैंक ले गया, जहां बैंक ने नोट बदलने से इनकार कर दिया. 


कोयंबटूर के वेलिंगाडू में रहने वाले 56 साल के रानागराज ने पिछले हफ्ते अपने खेत में लगाए केलों को बेचा. जिसके बाद उसे 50,000 रुपए मिले. किसान ने इन रुपयों को कॉटन के बैग में करके झोपड़ी में रख दिया. दो दिन बाद जब किसान अपने रुपये लेने गया तो चूहों ने सभी नोटों को कुतर दिया था.


दो-दो हजार और पांच-पांच सौ के करीब सभी नोटों को चूहों ने कतर दिया. जिसके बाद कटे नोट लेकर वह बैंक अधिकारियों के पास पहुंचा, लेकिन बैंक ने नोट बदलने से इनकार कर दिया. गरीब किसान इन रुपयों को लेकर बैंक के चक्कर काट रहा है.