चेक क्लियरेंस में अब नहीं होगी परेशानी! RBI ने ले लिया बड़ा फैसला, कुछ ही घंटों में खाते में आएंगे पैसे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Aug 2024 03:18:23 PM IST

चेक क्लियरेंस में अब नहीं होगी परेशानी! RBI ने ले लिया बड़ा फैसला, कुछ ही घंटों में खाते में आएंगे पैसे

- फ़ोटो

DESK: मौजूदा समय में चेक क्लियरेंस में तीन से चार दिन का समय लग जाता है। ग्राहकों की परेशानी के देखते हुए आरबीआई ने बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई के इस फैसले के बाद अब कुछ ही घंटों में पैसे उपभोक्ता के बैंक खाते में आ जाएंगे। आरबीआई ने चेक क्लियरेंस में लगने वाले समय को कुछ ही घंटे करने को लेकर घोषणा की है।


भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने घोषणा करते हुए कहा है कि चेक समाशोधन को दुरुस्त करने, निबटाने में जोखिम कम करने और ग्राहकों की परेशानी को दूर करने के लिए चेक ट्रंकेशन सिस्टम की मौजूदा प्रक्रिया में बदलाव का प्रावधान है। इसके तहत मौजूदा व्यवस्था के तहत ‘बैच’ में प्रसंस्करण के बदले कारोबारी समय में निरंतर आधार पर समाशोधन की व्यवस्था की जाएगा। 


RBI के मुताबिक, नई व्यवस्था में चेक को स्कैन किया जा सकेगा, उसे प्रस्तुत किया जाएगा और कुछ ही घंटों में क्लियरेंस हो जाएगा। मौजूदा समय में दो से तीन दिन का वक्त चेक क्लियरेंस में लग जाते हैं लेकिन इस प्रक्रिया के तहत कुछ ही घंटों में चेक का क्लियरेंस हो सकेगा। जल्द ही इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद बैंक ग्राहकों को बड़ी सहूलियत हो जाएगी।