ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी

चोरी की घटना से परेशान लोगों ने किया सड़क जाम, मुश्किलों में फंसे मैट्रिक के स्टूडेंट

1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Wed, 21 Feb 2024 10:31:40 AM IST

चोरी की घटना से परेशान लोगों ने किया सड़क जाम, मुश्किलों में फंसे मैट्रिक के स्टूडेंट

- फ़ोटो

JEHANABAD :  बिहार के जहानाबाद से पिछले कुछ दिनों से चोरी और आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, लगातार बढ़ती घटनाओं के वजह से पुलिस प्रसाशन के टीम पर भी सवाल उठना शुरू हो गया है। ऐसे में अब एक ताजा मामला चोरी से जुड़ा हुआ है। जहां लोग आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया। जिसके बाद आज मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट को काफी कठनाई उठानी पड़ी। 


दरअसल, शहर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं, चोरी छिनतई इत्यादि को लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी लोगों एवं महिलाओं में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीन पर मोहल्ले की है जहां बीते देर रात सुनील यादव के घर के आगे लागे ट्रैक्टर की अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई।


 जिसके विरोध में मोहल्लेवासी अरवल नालंदा NH 110 को निजामुद्दीन पुर में पूरी तरह से जाम कर दिया जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया सुबह-सुबह इस जाम में कई स्कूली बच्चों की गाड़ी भी फंसी रही जाम की सूचना मिलने के बाद स्थानीय नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मुश्किल से लोगों को समझा बूझकर जाम को हटवाया।


उधर,आक्रोशित लोगों का कहना है कि निजामुद्दीन पर मोहल्ले में लगातार चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है।  पिछले दस दिनों में बैटरी चोरी, टेम्पू चोरी और अब ट्रैक्टर की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इसके बाबजूद पुलिस हर बार आश्वासन देकर निकल जाती है। पुलिस की गस्ती इस मोहल्ले में नहीं आने के कारण चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि,  घटनास्थल पर पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।