चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, बिजली के खंभे में बांधकर पीटा

चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, बिजली के खंभे में बांधकर पीटा

SITAMARHI: सीतामढ़ी के रीगा थानाक्षेत्र स्थित साखी गांव में चोरी की बाइक के साथ दो चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। दोनों को पहले बिजली के खंभे में बांधा गया फिर दौड़ा-दौड़ा कर दोनों की जमकर पिटाई कर दी। घंटों बेरहमी से दोनों की पिटाई होती रही है बाद में मौके पर पहुंचीं पुलिस ने दोनों को भीड़ के छुड़ाया। 


मिली जानकारी के अनुसार शिवहर जिले के पिपराढी गांव निवासी रामनारायण यादव के बेटे गोविंद कुमार की बाइक 6 जून को दरवाजे से चोरी हो गई थी। पीड़ित परिवार ने शिवहर जिले के पिपराढी थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पीड़ित अपने ससुराल रीगा थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव पहुंचा था जहां से सीतामढ़ी जाने के क्रम में रीगा सीतामढ़ी के खैरवा चौक के समीप एक बाइक गैरेज में अपने बाइक को देखकर शोरगुल करने लगा जहां से स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और चोरी के बाइक के साथ दो युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। 


दोनों चोर की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव वार्ड नंबर 13 निवासी विनोद महतो के पुत्र चंदन कुमार और कुशमारी वार्ड नंबर 12 निवासी रामपुकार महतो के पुत्र रणधीर महतो चंद्रवंशी के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दल बल के साथ पहुंचे और दोनों चोर को गिरफ्तार कर थाने ले आई। साथ ही खैरवा चौथ स्थिति बाइक गैरेज के मालिक संतोष कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके के सभी चोरी की बाइक की डील खैरवा चौक स्थित बाइक गैरेज से ही की जाती है।