ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर BIHAR NEWS: पटना जेपी पथ में आई दरार पर NIT की आई रिपोर्ट, जानिए जांच के बाद क्या मिला आदेश Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश से पूरे बिहार की हवा हुई साफ, आज इन जिलों में अलर्ट जारी रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप

चोरी कर करोड़ों की अकूत संपत्ति बनाने वाले इरफान की पत्नी ने जीत हासिल की, पत्नी को जीताने के लिए किया था काफी मेहनत, गाजियाबाद जेल में है बंद

चोरी कर करोड़ों की अकूत संपत्ति बनाने वाले इरफान की पत्नी ने जीत हासिल की, पत्नी को जीताने के लिए किया था काफी मेहनत, गाजियाबाद जेल में है बंद

26-Oct-2021 05:55 PM

By SAURABH KUMAR

SITAMARHI: चोरी कर करोड़ों की अकूत संपत्ति बनाने वाले सीतामढ़ी के मो. इरफान उर्फ उजाले की पत्नी गुलशन परवीन ने पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है। पुपरी के जिला परिषद संख्या 34 की प्रत्याशी गुलशन परवीन को जीताने के लिए उसके पति ने काफी पैसे खर्च किए। सात गांव की गलियों में सड़क बनाने के लिए उसने एक करोड़ खर्च कर दिए। यूं कहे की इरफान की मेहनत रंग लाई। 


चोरी के पैसे से उसने गांव में सड़क बनाई और पत्नी को पंचायत चुनाव में खड़ा कर दिया नतीजा यह हुआ कि आज उसकी पत्नी चुनाव जीत गयी है। लेकिन अफसोस की उसका पति इरफान चोरी के आरोप में गाजियाबाद जेल में बंद है। इसफान को गाजियाबाद पुलिस ने बीते कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि इरफान की माली हालत बहुत खराब थी उसने गरीबी को करीब से देखा था। फिर एक दिन घर बार छोड़कर वह परदेश चला गया। लेकिन जब कुछ साल बाद वह घर लौटा तब उसके रूतबे को देखकर गांव के लोग सकते में हो गये। 


वह अकूत संपत्ति का मालिक बन बैठा था। इरफान के पास वह सब हो गया था जो उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा आदमी हो जाएगा। गांव वालों को भी पहले तो यकीन नहीं हुआ लेकिन उसके ठाठबांट को देखकर उन्हें भी यकीन करना पड़ा कि इमरान अब कोई साधारण व्यक्ति नहीं रहा। उसके पास कई महंगी लक्जरी गाड़ियां मौजूद थे। वह कई जमीन का मालिक और कई फ्लैट का मालिक बन बैठा था। जबकि उसका परिवार पहले मजदूरी किया करता था और झोपड़ीनुमा घर में रहा करता था। रोज कमाता था और रोज खाता था। इसी हालत को सुधारने के लिए वह गांव से दूर चला गया और चोरों का बेताज बादशाह बन गया। 


मोहम्मद इरफान उर्फ उजाले कोई आम चोर नहीं है बल्कि रईस चोर है। वह शौक बहुत बड़ा रखता है। इरफान जगुआर और बड़ी गाड़ियों का शौकीन है। इन लग्जरी गाड़ियों से वह देश के विभिन्न राज्यों में जाता है और आलीशान कोठियों में चोरी की घटना को अंजाम देता है। इसका रहन-सहन रईस कारोबारी की तरह था और शान किसी बड़े अफसर से कम नहीं थे। लेटेस्ट मॉडल और सबसे महंगी वाली गाड़ियों पर चढ़ना इसका शौक है। नामचीन ब्रांड के महंगे वाले कपड़े पहनना, शानदार हेयर स्टाइल और महंगा चश्मा पहनना इसकी आदत है। 


भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री इस चोर की गर्लफ्रेंड हैं। जिस पर यह लाखों रुपए लूटाया करता है। मोहम्मद इरफान उर्फ उजाले की चार-चार गर्लफ्रेंड है। उसकी पत्नी का नाम गुलशन प्रवीण है जिसे उसने जिला परिषद के चुनाव में उतारा है। मो. इरफान वाटंडे क्रिमिनल है। जिसे 12 राज्यों की पुलिस को तलाश है। इरफान पर देश के अन्य राज्यों में बड़ी-बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। दिल्ली, यूपी, पंजाब, गोवा, तेलंगाना, बिहार समेत कई राज्यों की पुलिस को इरफान की तलाश है। इन राज्यों की पुलिस इरफान की खोजबीन में जुटी हुई है। इस पर विभिन्न राज्यों में बड़ी-बड़ी चोरी के 25 से अधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसने कविनगर में करोड़ों की चोरी की थी। चोरी की सबसे बड़ी घटना में पुलिस को इरफान उर्फ़ उजाले की तलाश थी। 


जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में छापेमारी की और इरफान को उसके घर से धर दबोचा। इरफान करीब 10 वर्षों से देश के अलग-अलग राज्यों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देता आ रहा था। 2013 में कानपुर से 30 लाख की ज्वेलरी चोरी मामले में वह पहले भी गिरफ्तार हुआ था। जिसके बाद 2014 में चुनाव के दौरान अपनी महंगी गाड़ी में चार लाख रुपये के साथ वह फिर पकड़ा गया था। मोहम्मद इरफान पहली बार चर्चा में तब आया था जब 2012 में उसने दरभंगा में एक डांसर के पर्स से लाखों रुपये उड़ा लिए थे।


 जिसके बाद वह नहीं रुका और एक के बाद एक चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देता गया। कई राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी। लेकिन वह आसानी से हाथ नहीं आ रहा था। यूपी पुलिस ने इस रईस चोर को उसके घर सीतामढ़ी से धर दबोचा। बताया जाता है कि इरफान ने चोरी के पैसों से करोड़ो की अकूत संपत्ति बना ली है। इरफान की गिरफ्तारी के बाद जिस किसी ने इसकी करतूत सुनी वे हैरान रह गये। वही आज पंचायत चुनाव का रिजल्ट आया तब लोगों को पता चला कि उसकी पत्नी गुलशन परवीन चुनाव जीत गयी है।